
रीना बंसल ने रोशन किया अलवर का नाम, मिसेज इंडिया वल्र्ड वाइड प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची, 15 हजार महिलाओं ने लिया था भाग
अलवर. हॉट मोन्डे की ओर से आयोजित मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता में अलवर की रीना बंसल ने फाइनल में पहुंचकर जिले का नाम रोशन किया है। मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता में देश-विदेश की 15 हजार महिलाओं ने भाग लिया था। जिनमें से 170 महिलाओं ने फाइनल में जगह बनाई गई है। इस प्रतियोगिता में अमेरिका, सिंगापुर, दुबई जर्मनी आदि देशों की महिलाओं ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता के ऑडिशन जनवरी में हुए थे। इसके बाद आगरा में तीन दिवसीय ओरियन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल अक्टूबार माह में ग्रीस में आयोजित होगा।
पढ़ाई के साथ अपने पैशन पर किया फोकस
रीना बंसल ने जीडी कॉलेज से पढ़ाई की, इसके बाद इन्होंने दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग और मल्टीमीडिया का कोर्स किया। रीना अब हैदराबाद में रह रही हैं। फाइनल से पहले उन्हें कुछ टास्क दिए हैं, जिन्हें वे पूरा कर रही हैं।
इनके पति अमित बंसल भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट रह चुके हैं। फिलहाल वे निजी एयरलाइन कंपनी में पायलट हैं। रीना का कहना है कि छोटा शहर आपके सपनों को नहीं रोक सकता। अगर आपने कोई सपना देखा है तो उसे पूरा करने के लिए खूब मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
Published on:
17 May 2019 04:05 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
