सांस्कृतिक कार्यक्रम देख हो गए मंत्रमुग्ध …. रोमांचित झलकियों की देखें फोटो गैलेरी ….
राठ क्षेत्र में शनिवार को कई जगह बजरंगबली का मेला भरे। मेले में हरियाणा सहित आस-पास जिले के सैकड़ों भक्तों ने बालाजी के दर्शन कर मन्नत मांगी। वहीं इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक-एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों की अदा देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।