30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर के मालाखेड़ा में फार्म हाउस में घुसे पैंथर का किया गया रेस्क्यू, एक डॉट में हुआ ट्रंकूलाइज

अलवर के मालाखेड़ा क्षेत्र में एक फॉर्म हाउस में घुसे पैंथर का रेस्क्यू किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Apr 06, 2019

Rescue Of Panther Enter In Farm House In Malakhera Alwar

अलवर के मालाखेड़ा में फार्म हाउस में घुसे पैंथर का किया गया रेस्क्यू, एक डॉट में हुआ ट्रंकूलाइज

अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के पूनखर और दुब्बी गांव के बीच स्थित एक फॉर्म हाउस में शनिवार को पैंथर घुस आया। जिसे दोपहर करीब ढाई बजे ट्रंकूलाइज किया गया। पैंथर को सुबह सबसे पहले फार्म हाउस के चौकीदार ने पैंथर को देखा। सुबह करीब साढ़े 9 बजे फॉर्म हाउस का चौकीदार पाइप उठा रहा था तो उस वक्त उसे पैंथर नजर आया। पैंथर पाइप के पास खड़ा था। चौकीदार शोर मचाते हुए वहां से भागा तो पैंथर भी वहां से हटकर फॉर्म हाउस के एक कमरे में घुस गया। पैंथर जैसे ही कमरे में घुसा तो दो युवकों ने कमरे का गेट बंद कर दिया।

चौकीदार ने इसकी सूचना फार्म के मालिक को दी। मालिक ने पुलिस व वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम दोपहर करीब 2 बजे पैंथर का रेस्क्यू करने पहुंची। करीब आधे घंटे में पैंथर का रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू करने के लिए सरिस्का व अलवर से वन विभाग की टीम पहुंची। पैंथर को पहले ही डॉट में ट्रंकूलाइज कर लिया गया। वन विभाग की टीम के अनुसार यह पैंथर व्यस्क है और सरिस्का वन क्षेत्र की पहाडिय़ों से आया है। पैंथर को बेहोश कर अलवर लाया गया है, जहां उसका मेडिकल कर उसे वापस उसकी टैरेटरी में छोड़ा जाएगा।

एक माह में तीसरी बार आया पैंथर

अलवर में एक माह में पंैथर के रिहायशी इलाके में घुसने की तीसरी घटना है। इससे पहले अलवर शहर में पैंथर दो बार आ चुका है। गत 15 मार्च को अलवर शहर की स्कीम नम्बर 1 के एक मकान में पैंथर घुस आया था, इसके बाद 3 अप्रेल को शहर के जय कृष्णा क्लब में पैंथर घुस गया था, अब मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव में फार्म हाउस में पैंथर घुस गया है।

Story Loader