
अंडे वाली गली में देसी शराब का ठेका बंद कराने पहुंची महिलाओं और ठेकेदार के लोगों के बीच गुरुवार को तीखी नोंकझोंक हुई। विरोध के बावजूद ठेका बंद नहीं हुआ तो महिलाओं ने वहीं धरना शुरू कर दिया।
महिलाएं सुबह नौ बजे ठेके के आगे धरना देने पहुंची। इसके बाद ठेकेदार कई लोगों के साथ आया और विरोध को दरकिनार कर ठेका खोल दिया।
महिलाओं ने शराब खरीदने पहुंचे लोगों से समझाइश का प्रयास किया तो ठेकेदार से तीखी नोंकझोंक भी हुई। फिर भी लोग शराब खरीदते रहे। इसके बाद विरोध कर रही महिलाएं ठेके के आगे ही धरने पर बैठ गईं और विरोध शुरू कर दिया। इधर, एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
