31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में लूटेरों ने मचाया आंतक : कट्टा दिखाकर ज्वैलर्स से 3.40 लाख रुपए व सोने के जेवरात लूटे

दोनों व्यापारी अलवर से खैरथल आ रहे थेनकाबपोश बदमाशों ने मारपीट भी कीखैरथल. कस्बे के ज्वैलर से रविवार रात पडीसल घाटला मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा दिखाकर मारपीट कर 3 लाख 15 हजार नकद, सोने की चेन, अंगूठी, एटीएम कार्ड और मोबाइल लूट लिया। इसके अलावा ज्वैलर्स के साथी से 25 हजार रुपए भी लूट लिए। ज्वैलर अपने साथी के साथ बाइक से अलवर से खैरथल आ रहे थे।

3 min read
Google source verification
अलवर में लूटेरों ने मचाया आंतक : कट्टा दिखाकर ज्वैलर्स से 3.40 लाख रुपए व सोने के जेवरात लूटे

अलवर में लूटेरों ने मचाया आंतक : कट्टा दिखाकर ज्वैलर्स से 3.40 लाख रुपए व सोने के जेवरात लूटे


दोनों व्यापारी अलवर से खैरथल आ रहे थे
नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट भी की
खैरथल. कस्बे के ज्वैलर से रविवार रात पडीसल घाटला मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा दिखाकर मारपीट कर 3 लाख 15 हजार नकद, सोने की चेन, अंगूठी, एटीएम कार्ड और मोबाइल लूट लिया। इसके अलावा ज्वैलर्स के साथी से 25 हजार रुपए भी लूट लिए। ज्वैलर अपने साथी के साथ बाइक से अलवर से खैरथल आ रहे थे।
सदर थाना के हेड कांस्टेबल सुंदर ङ्क्षसह ने बताया कि 31 जुलाई की रात खैरथल कस्बे के रेलवे फाटक के पास राजीव मार्किट में रमेश ज्वैलर्स के मालिक मुकेश सोनी पुत्र रमेश चंद सोनी अपने साथ दिनेश कुमार सोनी पुत्र स्व. अमर ङ्क्षसह सोनी के साथ रविवार रात मोटरसाइकिल से अलवर से खैरथल आ रहे थे। रास्ते में पड़ीसल घाटला मार्ग पर भंडवाडा के पास रात्रि करीब दस बजे चार बदमाश मोटरसाइकिल लेकर आए और उनकी बाइक के आगे लगा दी। बदमाशों ने कट्टा दिखाकर उनके साथ मारपीट की और बदमाशों ने मुकेश के पास से 3 लाख 15 हजार रुपए नकद, सोने की चेन, हाथ की अंगूटी, पर्स रखा दस ग्राम सोना व मोबाइल लूट लिया। साथ ही उसके साथी दिनेश कुमार के पास से 25000 रुपए भी लूट लिए। एक बदमाश ने मुकेश के सिर पर कट्टे से भी वार किया।


पहचान नहीं पाए बदमाशों को

अलवर ञ्च पत्रिका. जिले में राखी कारोबारी घनश्याम सैनी की हत्या के आरोपियों को पुलिस घटना के 4 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अभी तक पुलिस न तो मृतक का मोबाइल और न ही स्कूटी ढूंढ पाई है। हालांकि पुलिस अलवर से लेकर तिजारा तक सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के साथ ही एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की हुई है जो पूरे मामले की जांच कर रही है।
एडिशनल एसपी सरिता ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस की कई टीम घटना की जांच में लगी हुई है। एसआईटी में एडिशनल एसपी सरिता ङ्क्षसह, सीओ आदित्य पुनिया, सदर थाना अधिकारी राजेश शर्मा, एनीईबी थानाधिकारी राजेश वर्मा सहित तकनीकी स्टाफ को शामिल किया गया है। सीओ पूनिया ने बताया कि हत्या के आरोपियों का सुराग लगाने के लिए अलवर से तिजारा के बीच करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। पुलिस को जो सुराग मिल रहे हैं उनके आधार पर टीम आगे बढ़़ रही है। राखी कारोबारी की गत 29 जुलाई की शाम को हत्या हुई थी।
पांच दिन का दिया था अल्टीमेटम : राखी कारोबारी की हत्या के बाद पोस्टमार्टम के दौरान एकत्रित हुए सैनी समाज एवं संयुक्त व्यापार महासंघ के लोगों ने पुलिस को 5 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था। उस दौरान चेतावनी दी थी कि यदि पुलिस 5 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को घटना के पांच दिन पूरे हो जाएंगे।

युवकों पर धारदार हथियारों से हमला कर फोन व नकदी लूटी, मामला दर्ज

नीमराणा ञ्च पत्रिका. औद्योगिक क्षेत्र के नीमराणा सेंट्रल प्लाजा में स्थित एक कोरियर कम्पनी में काम करने वाले दो युवकों के साथ तीन लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर पांच हजार रुपए की नकदी व फोन लूटने को लेकर थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि बिजवाड निवासी योगेश कुमार पुत्र प्रकाश ने मामला दर्ज कराया है कि वह ओर उसका साथी राजवाड़ा निवासी तेजपाल एक कोरियर कम्पनी में काम करते है।जिनका कार्यालय नीमराणा सेंट्रल प्लाजा में है। वह दोनों ऑफिस बन्द कर घर जा रहे थे। इसी दौरान पीएनजी ग्रुप के गार्ड मोनू उसका साथी प्रदीप, प्रमोद व अन्य शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। ऐसे में जब वह दोनों वहां से निकल रहे थे तो उनके द्वारा पहले उनके साथ गाली गलौज की विरोध किया तो उन्होंने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान उनपर हुए हमले में दोनों बेहोश हो कर वहीं पर गिर पड़े। जब उन्हें होश आया तो उनकी जेब में रखा फोन व पांच हजार रुपए भी गायब मिले। पुलिस ने कोरियर कम्पनी में काम करने वाले युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब के ठेके का ताला तोड़कर आठ लाख की शराब चोरी
खैरथल ञ्च पत्रिका. थाना क्षेत्र में गिरवास फाटक के पास रविवार रात शराब ठेके का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब आठ लाख रुपए की शराब व बीयर चोरी कर ले गए। इस संबंध में ठेके मालिक ने खैरथल थाने में मामला दर्ज कराया है। अनुज्ञापत्र धारी विक्रम ङ्क्षसह पुत्र बद्री प्रसाद जाट निवासी अगवानी तहसील मुंडावर ने खैरथल थाने में मामला दर्ज कराया कि जटियाना ग्राम पंचायत के गिरवास में उसका शराब का ठेका है। रविवार रात्रि ठेके के सेल्समैन विजय व महिपाल रात्रि आठ बजे ठेका बंद कर चले गए। रात्रि एक बजे रङ्क्षवद्र ङ्क्षसह ने सूचना दी कि गिरवास ठेके की शटर टूटी हुई है। मैंने मौके पर पहुंच कर देखा तो शटर टूटी हुई मिली जिसमें रखी विभिन्न ब्रांडों की शराब की 148 पेटी जिसकी $कीमत लगभग 7 लाख 70 हजार 380 रुपए की शराब चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Story Loader