19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

प्रशासन जागा…ई-रिक्शा के संचालन के लिए रूट तय होगा….देखें वीडियो

- नगर निगम, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक- ई-रिक्शा के व्यविस्थत संचालन और पार्किंग के लिए अधिकारियों ने बाजारों का दौरा किया

Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

Sep 30, 2023

अलवर. शहर में ई-रिक्शा के व्यविस्थत संचालन को लेकर पत्रिका की मुहिम का असर दिखने लगा है। शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में निगम, पुलिस, परिवहन, व्यापारी और ई-रिक्शा से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों ने ई-रिक्शा के संचालन के लिए रूट तय करने, अवैध ई-रिक्शा पर कार्रवाई और ई-रिक्शा के लिए नि:शुल्क पार्किंग आदि निर्णय किए गए। इसके बाद मुख्य बाजारों में पैदल घूमकर ई-रिक्शा के बेतरतीब संचालन से हो रही परेशानियों का जायजा लिया।
नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार सुबह 11.30 बजे आयुक्त मनीष फौजदार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, जिला परिवहन अधिकारी बिरदीचंद गंगवाल, व्यापारी और ई-रिक्शा से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान ई-रिक्शा की पार्किंग व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। जिसमें शहर के तांगा स्टैंड में ई रिक्शा को नि:शुल्क पार्किंग किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी ई-रिक्शा पार्किंग के सुझाव दिए गए। साथ ही शहर में ई-रिक्शा के संचालन के लिए रूट तय करने का निर्णय किया गया। बाजारों में नम्बरों के हिसाब से ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा।

अधिकारियों ने बाजार में पैदल घूम देखे हालात
बैठक के बाद नगर निगम आयुक्त मनीष कुमार फौजदार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और परिवहन अधिकारी के साथ शहर के होपसर्कस, तांगा स्टैंड और घंटाघर होते हुए ई-रिक्शा के अव्यविस्थत संचालन और अतिक्रमण का जायजा लिया। साथ ही नंगली सर्किल और आसपास के क्षेत्र में भी मुआयना किया। नगर निगम आयुक्त नगर निगम आयुक्त ने बताया कि बैठक के बाद दौरा किया गया और अतिक्रमण अधिकारी को ऐसे स्थान चिन्हित करने के लिए आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिवस में इस व्यवस्था को सुधारते हुए अतिक्रमण हटा दिया जाएगा और यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा जब्त होंगे
बैठक के दौरान डीटीओ बिरदीचंद गंगवाल ने बताया कि शीघ्र ही सभी ई रिक्शा चालकों के रजिस्ट्रेशन नंबर और लाइसेंस की जांच की जाएगी। साथ ही अवैध रूप से चल रहे ई रिक्शा जब्त किए जाएंगे। वही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि शहर के व्यापारियों और आमजन का सहयोग लेते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जाना सुनिश्चित होगा। अवैध रूप से पार्किंग और अतिक्रमण के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।