राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत 13 से 17 सितंबर तक राजस्थान प्रवास पर रहेंगे। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अलवर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत 13 से 17 सितंबर तक अलवर जिले के प्रवास पर रहेंगे। भागवत 13 की शाम को आश्रम ट्रेन से अलवर स्टेशन पहुंचेंगे। उनके पांच दिवसीय प्रवास के दौरान जयपुर प्रांत की पूरी कार्यकारिणी, जिला के सभी प्रचारक शामिल होंगे।
अलवर के संघचालक डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि भागवत तीन शाखाओं में भाग लेंगे। इसमें स्कीम 4 स्थित आदर्श स्कूल और नर्सिंग कॉलेज के पास लगने वाली शाखा शामिल है। इसके अलावा 15 सितंबर को आम स्वयंसेवकों से मिलेंगे। भगत सिंह सर्किल स्थित नवीन हायर सैकेंडरी स्कूल के मैदान में इसकी तैयारियां चल रही हैं। इसमें पांच हजार स्वयंसेवकों के जुटने की उम्मीद है। इस दौरान भागवत प्रदेश कार्यकारिणी और प्रचारकों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें भी करेंगे।
17 को जाएंगे पावटा
भागवत 17 सितंबर को पावटा में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे वापस अलवर लौटेंगे और शताब्दी ट्रेन से रवाना हो जाएंगे। उनके अलवर प्रवास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।