21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

रग्बी प्रतियोगिता : उद्घाटन मैच में हुआ रोमांचक मुकाबला…देखें वीडियो

पिनान में जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में २२ टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Google source verification

खिलाडिय़ों ने दिखाया जोश
अलवर. राजगढ़ उपखण्ड के पिनान कस्बे में मंगलवार को 67वीं जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 23-24 शुरू हुई। प्रतियोगिता का सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्ना राम मीणा ने उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में टीमों का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिता को लेकर खिलाडिय़ों में खासा जोश नजर आए।
समारोह में विशिष्ट अतिथि सीएचसी एसएमओ डॉ. मनोज मीणा रहे। प्रतियोगिता आयोजक विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के संस्था प्रधान नरेश जाट ने बताया कि 17 से 19 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता में जिले की 22 टीमों का पंजीयन किया गया। उद्घाटन मैच पाटन व एमएम पब्लिक स्कूल पिनान के बीच खेला गया। अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इससे पूर्व आयोजक कमेटी की ओर से अतिथियों का साफा बंधन व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी। मंच का संचालन सतीश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर ठेकेदार जगदीश सैनी, राम अवतार चौकीदार, योगेंद्र शर्मा,मंडल अध्यक्ष भजन लाल सैनी, बजरंग मित्र मंडल अध्यक्ष अमित गुरु, बिसन जाट, भूपेन्द्र चौधरी, राजकुमार गुरु आदि मौजूद रहे।