22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग, तपस्या, बलिदान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी…देखे वीडियो

अलवर. उत्तरी भारत के महान क्रांतिकारी पंडित भवानी सहाय शर्मा का जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया। स्मारक समिति सचिव दिनेश प्रधान ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी पण्डित भवानी सहाय शर्मा के जन्मोत्सव पर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए।

Google source verification

अलवर. उत्तरी भारत के महान क्रांतिकारी पंडित भवानी सहाय शर्मा का जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया। स्मारक समिति सचिव दिनेश प्रधान ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी पण्डित भवानी सहाय शर्मा के जन्मोत्सव पर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए। शाम को ठिकाना गंगाबाग से तिरंगा रैली डीजे से देशभक्ति गीतों के साथ शुरू होकर मुख्य मार्गो से होती हुई पण्डित भवानी सहाय स्मारक चौक पर पहुंची। जहां समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि उत्तरी भारत के महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी पंडित भवानी सहाय शर्मा ने राष्ट्र के लिए त्याग तपस्या की। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, यही सच्ची श्रद्धांजलि है। अंग्रेज उन्हें उत्तरी भारत का महान आतंकवादी मानते थे। कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति गीत का आयोजन हुआ। इससे पहले ठिकाना गंगाबाग के महन्त प्रकाशदास एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से पण्डित भवानी सहाय चौक पर छत्तरी निर्माण का कार्य पूर्ण करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पण्डित शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीना, ठिकाना गंगा बाग के महन्त प्रकाश दास, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रभुदयाल शर्मा रहे। इस दौरान पण्डित भवानी सहाय स्मारक समिति अध्यक्ष देशबन्धु जोशी, लोकेश रावत, नागपाल शर्मा, पवन सिंह नरूका सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद रहे।