21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साफा प्रतियोगिता: पगड़ी में झलकी राजस्थानी संस्कृति

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थानी पगड़ी के विविध रंग देखने को मिले। पहल सेवा संस्थान की ओर से आयोजित हुई साफा प्रतियोगिता में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Mar 29, 2023

साफा प्रतियोगिता: पगड़ी में झलकी राजस्थानी संस्कृति

अलवर. प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित अतिथि व प्रतिभागी।

अलवर. राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थानी पगड़ी के विविध रंग देखने को मिले। पहल सेवा संस्थान की ओर से आयोजित हुई साफा प्रतियोगिता में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई दी। संस्थान अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि शालीमार स्थित कांशिका सभागार में साफा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक मंडल में अतिथि के तौर पर पार्षद सतीश यादव, भाजपा नेता मनोज चौहान, गोवर्धन सिंह सिसोदिया, जिला पार्षद गगनदीप सिंह थे। जबकि अध्यक्षता अग्रवाल पूर्व इकाई के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने की। अतिथियों ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति की दौर में राजस्थानी परंपराओं को प्रचारित करने और आपस में जोडऩे में ऐसे प्रयासों के लिए संस्थान को साधुवाद। वहीं पार्षद सतीश यादव ने कहा साफा और पगड़ी राजस्थानी आन-बान और शान की पहचान रही है। भाजपा नेता मनोज चौहान और गोवर्धन सिसोदिया ने साफा और पगड़ी को राजस्थान की अस्मिता और क्षेत्रीय पहचान का प्रतीक बताया वहीं गगन दीप सिंह ने कहा राजस्थानी अपनी पगड़ी पर जान लुटाते आए है और पगड़ी साफे का मतलब हमारे लिए हमारा स्वाभिमान है। इस तरह पहल संस्थान की युवाओं को अपनी संस्कृति से जोडऩे का ये प्रयास अनुकरणीय है । कार्यक्रम संयोजक भविक जोशी ने बताया प्रतियोगिता के तहत राजस्थान के हर क्षेत्र की पगड़ी नजर आई। प्रतिभागियों ने मोठडा, चुनरी, राजपूती, पचरंगी, जोधपुरी, मेवाडी समेत अनेक प्रकार के साफे बांधे। प्रतियोगिता परिणाम के तहत साफा श्रेणीवार में प्रथम लोकेश भड़ाना,उम्मेद चौहान दीपक गुप्ता व द्वितीय रोहित शर्मा,प्रकाश वर्मा,रजत ठाकुरिया तथा तृतीय अमित जोगी, विजय कोली, भविक रहे। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार यशोधन पराशर, कुश कौशिक, चतर सिंह गुर्जर को दिया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर अमित कश्मीरी ने अतिथियों व आयोजक टीम का अभार जताया। इस अवसर पर हरिओम गोयल, सुरेंद्र यादव,हिमांशू पारीक,ललित पंवार, राहुल खान मौजूद रहे।