
भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने संभाला पदभार, पदभार ग्रहण करते ही कह डाली यह बात
भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष संजय शर्मा के सोमवार को कार्यभार ग्रहण अवसर पर केडलगंज मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला समन्वयक एवं दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी ने नेताओं को नसीहत व कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दिया। इस मौके पर पार्टी विधायक गोलमा देवी को छोड़ शेष विधायक, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी एवं जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद थे।
सम्मेलन में विधूड़ी ने नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी नेता व विधायक पांच साल तक कार्यकर्ताओं का ध्यान रखें तो वे कभी दूर नहीं जा सकते, लेकिन कई बार नेता गड़बड़ी कर बैठते हैं। उन्होंने सीख देते हुए कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की जिज्ञासा होती है, लेकिन जब पार्टी की सरकार ही नहीं होगी तो उनकी सुनवाई कौन करेगा। इस मौके पर विधायक व पार्टी नेताओं ने एक-दूसरे को एकजुटता की सीख दी और कार्यकर्ताओं से चुनाव में पार्टी सिम्बल के लिए जुटने का आह्वान किया।
सम्मेलन में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने वरिष्ठ नेता रहे जीतमल जैन, समरथलाल मीणा, धर्मपाल चौधरी व महंत चांदनाथ के पार्टी में योगदान को याद कर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया किया कि उन्हें कुछ भी गलत लगे तो तुरंत बताएं। निवर्तमान जिलाध्यक्ष पं. धर्मवीर शर्मा ने कहा कि पद रहते उन्होंने कभी कार्यकर्ताओं का अहित नहीं होने दिया।
कार्यक्रम में विधायक ज्ञानदेव आहूजा, जयराम जाटव, मंगलराम कोली, हेमसिंह भडाना, डॉ. जसवंत यादव, रामहेत यादव, मामन यादव, बनवारीलाल सिंघल ने विचार रखे। वहीं मंत्री का दर्जा प्राप्त डॉ. रोहिताश्व शर्मा व संदीप यादव, यूआईटी चेयरमैन देवीसिंह शेखावत, नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना व सुनीता मीणा, सूरजमल कर्दम सहित अनेक नेता मौजूद थे। इससे पूर्व युवा मोर्चा के पं. जलेसिंह व सतीश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को जुलूस के रूप में उनके निवास से कार्यक्रम स्थल लाए।
Published on:
16 Oct 2018 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
