
सरस बूथों पर दूध, छाछ, दही की जगह बिक रहा सोडा, पानी, नमकीन और गिलास, शराबियों का लग रहा जमावड़ा
अलवर. शहर के सरस बूथ शराबियों की चखने की दुकान बन गए हैं। यहां सरस उत्पादों से ज्यादा सोडा, पानी, कोल्ड-ड्रिंक, गिलास और नमकीन आदि बिक रहे हैं। जबकि नियमानुसार इन बूथों पर सरस डेयरी के उत्पाद ही बिक सकते हैं, लेकिन फिर भी अलवर सरस डेयरी प्रबंधन और नगर परिषद द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कुछ साल पहले नगर परिषद की ओर से शहर में सरस बूथों का आवंटन किया गया था। इन सरस बूथों के आवंटन के दौरान यह नियम-शर्तें रखी गई कि यहां केवल सरस डेयरी के उत्पादों की बिक्री की जाएगी, लेकिन आज अधिकांश सरस बूथ शराबियों के चखना तथा गुटखा-तम्बाकू और बीड़ी-सिगरेट के अड्डे बने गए हैं। यहां सरस के उत्पाद कम दिखते हैं। पूरे सरस बूथ सोडा, पानी, कोल्ड ड्रिंक, नमकीन, गिलास तथा तम्बाकू-गुटखा और बीड़ी-सिगरेट से भरे नजर आते हैं।
नियमों को दरकिनार संचालक इन बूथों पर सरस डेयरी के उत्पादों से ज्यादा अन्य सामान की बिक्री कर रहे हैं। फिर भी नगर परिषद और अलवर सरस डेयरी के अधिकारी इन सरस बूथों पर कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे बैठे हैं। कहीं छोले-कुल्चे तो कहीं गन्ने का ज्यूस बिक रहा : कम्पनी बाग रोड पर लगे सरस बूथ पर आगे बड़ा काउंटर रखा हुआ है। यहां छोले-कुल्चे तक बेचे जा रहे हैं। नयाबास चौराहा स्थित सरस बूथ संचालक ने सड़क पर काफी लम्बा-चौड़ा अतिक्रमण किया हुआ है। सरस बूथ की आड़ में यहां गन्ने के रस की रेहड़ी भी लगाई हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नगर परिषद के बाहर, तांगा स्टैण्ड के बाहर, स्कीम-दस जैन मंदिर रोड और मनुमार्ग सहित शहर में कई जगह लगे सरस बूथों पर सोडा, पानी, कोल्ड-ड्रिंक, गिलास, नमकीन, बीडी-सिगरेट, गुटखा और तम्बाकू आदि खुलेआम बिक रह हैं। साथ ही इन बूथ संचालकों ने सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण भी किया हुआ है।
सरस बूथों पर केवल सरस डेयरी के प्रोडक्ट्स ही बिक सकते हैं। यदि बूथ संचालक अन्य सामग्री बेच रहे हैं तो सभी का सर्वे का उन्हें नोटिस दिए जाएंगे। इसके बाद भी यदि कोई अन्य सामग्री बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- सुरेश कुमार सैन, एमडी, सरस डेयरी, अलवर।
Published on:
05 Jun 2022 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
