19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों से गुलजार रहा सरिस्का

सरिस्का व अलवर बफर रेंज में 1500 से ज्यादा पर्यटक पहुंच

2 min read
Google source verification
नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों से गुलजार रहा सरिस्का

नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों से गुलजार रहा सरिस्का

अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सफारी के लिए पर्यटकों का सैलाब उमड़ा। शनिवार को सरिस्का व अलवर बफर रेंज में 1500 से ज्यादा पर्यटक पहुंचे। अकेले सरिस्का में एक हजार से ज्यादा पर्यटकों ने सफारी की। पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते जिप्सी व कैंटर कम पड़ गए।
नववर्ष के चलते शनिवार को सरिस्का में सफारी फुल रही। सरिस्का के सदर गेट एवं टहला गेट से एक 1011 पर्यटक सफारी के लिए पहुंचे। इनमें कई विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने से दिन भर सरिस्का में पर्यटकों की चहल-पहल बनी रही। वहीं शनिवार को पाण्डुपोल हनुमान मंदिर में धार्मिक पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिए जाने के कारण बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस कारण सदर गेट से उमरी तिराहे तक वाहनों की भारी भीड़ रही। नव वर्ष पर पाण्डुपोल हनुमान मंदिर में मत्था टेकने बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। वन विभाग कर्मचारी सरिस्का सदर मुख्य गेट पर वाहनों को व्यवस्थित करने में जुटे रहे ।
दोनों पारियों में 28 केंटरा 57 जिप्सियां 871 पर्यटकों ने नव वर्ष पर घूमने का लुत्फ उठाया। नव वर्ष पर पर्यटकों की अधिक संख्या के चलते कैंटर व जिप्सी बढ़ाई गई और पर्यटकों को सरिस्का भ्रमण के लिए अलग से रूट से निकाला गया। सरिस्का मुख्य गेट पर भीड़ होने की वजह से वाहनों को डीएफओ आवास के समीप रास्ते से निकाला गया। नववर्ष पर न्यूजीलैंड से भी विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे । जिसमें टिकट ङ्क्षवडो पर भीड़ रही।
पर्यटक रेखा सोहन रवि का कहना है कि सरिस्का भ्रमण करने आए हैं। हमारी इच्छा है की नववर्ष पर हमें बाघ के दीदार हों । सरिस्का सीएफ आरएन मीणा ने बताया कि गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पर्यटकों की संख्या दुगनी देखी जा रही है । पर्यटकों में घूमने और नववर्ष मनाने के प्रति खासा उत्साह है। पर्यटकों को घूमने के लिए और नए रूटों की आवश्यकता है, जिसमें नए ट्रैक के लिए भी हमने प्रपोजल बनाकर भेजा है। तीन नए रूट बनने पर पर्यटकों को बाघ की आसानी से साइङ्क्षटग हो सकेगी।


अलवर बफर रेंज में भी रही पर्यटकों की भीड़
अलवर बफर रेंज के बाला किला जंगल में सफारी के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। यहां भी जिप्सी को लेकर मारामारी रही।

सफारी के नाम फ्रॉड करने का आरोप
जयपुर से सरिस्का में सफारी के लिए आए पर्यटक ने आरोप लगाया कि कुछ लोग फर्जी साइट बना ऑनलाइन बुङ्क्षकग के नाम पर पर्यटकों से ठगी कर रहे हैं। उन्हें सरिस्का में सफारी के लिए बुलाया और बाद में मना कर दिया। फिर अलवर बुलाया और सफारी के नाम पर चार हजार रुपए लिए, जबकि यहां घूमने का शुल्क 1500 रुपए हैं। बाद में वनकर्मियों से शिकायत के बाद आरोपी ने शेष राशि लौटाई।