
सरिस्का से खुली रोजगार की राह, बाघों से मिली प्राणवायु
अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व पर्यटन की दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं, रोजगार एवं प्राण वायु का भी बड़ा केन्द्र है। गांवों के विस्थापन के रफ्तार पकड़ने से जंगल, बाघ ही नहीं हुए, बल्कि आसपास के क्षेत्रों की खुशहाली का भी कारण बना है।
सरिस्का बाघ परियोजना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीअर की लाइफ लाइन है। कारण है कि पूरे एनसीआर क्षेत्र में सरिस्का ही एक मात्र नेशनल पार्क है। यहां बड़े भू- भाग पर फैली हरियाली के चलते सरिस्का टाइगर रिजर्व एनसीआर में ऑक्सीजन उत्पन्न करने का सबसे बड़ा प्राकृतिक स्रोत है। एनसीआर की यह लाइफ लाइन सुरक्षित रहे, इसके लिए जरूरी है कि जंगल सलामत रहे और जंगल के लिए बाघ, बघेरों का सुरक्षित रहना जरूरी है। बाघ- बघेरे एवं अन्य वन्यजीव तभी सुरक्षित रह सकेंगे, जब सरिस्का में मानवीय दखल कम होगी और मानवीय दखल कम करने के लिए कोर एरिया में बसे गांवों का जल्द विस्थापन जरूरी है। इसी चेन को कायम रखने के लिए सरिस्का प्रशासन की ओर से गांवों के विस्थापन प्रक्रिया को गति दी है।
11 गांवों के 851 परिवार विस्थापित
सरिस्का टाइगर रिजर्व में कोर एरिया में बसे गांवों के विस्थापन की प्रक्रिया एक दशक से भी ज्यादा समय से चल रही है। लेकिन पिछले कुछ समय से गांवों के विस्थापन प्रक्रिया में तेजी आई है। यही कारण है कि सरिस्का के कोर एरिया के 11 गांवों के 1151 परिवारों में से अब तक 851 को अन्य स्थानों पर विस्थापित किया जा चुका है, वहीं 89 परिवारों का विस्थापन प्रक्रियाधीन है था 211 परिवारों का विस्थापन अभी शेष है।
सरिस्का में गांवों के विस्थापन का गणित
गांव विस्थापित परिवार प्रक्रियारत शेष
भगानी 21 -- --रोटक्याला 50 -- --
उमरी 92 -- --पानीढाल 24 -- --
डाबली 132 -- --सुकोला 41 -- 22
कांकवाड़ी 143 -- 28क्रास्का 125 39 42
हरिपुरा 50 06 22देवरी 94 4 92
लोज 79 40 05योग 851 89 211
मानवीय दखल घटी तो बढ़े बाघ
वर्ष वयस्क शावक
2018-19 13 32019-20 13 4
2020-21 17 62021-22 21 4
2022-23 21 4
सरिस्का से रोजगार का सृजन
सरिस्का टाइगर रिजर्व से नेचर गाइड्स को रोजगार, पर्यटक वाहनों के चालकों काे रोजगार, होटलों के संचालन से रोजगार, कौशल विकास कार्यक्रमों से रोजगार, वन एवं वन्यजीवाें के प्रवास से सुदृढ़ीकरण से रोजगार, लोकल फोर्स, स्थानीय गृह रक्षा दल एवं बॉर्डर होमगार्ड को रोजगार और विस्थापित लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
Published on:
10 Jan 2023 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
