scriptसरिस्का : सुप्रीम कोर्ट सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी की रिपोर्ट पर इसी माह लगा सकता है मुहर | Patrika News
अलवर

सरिस्का : सुप्रीम कोर्ट सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी की रिपोर्ट पर इसी माह लगा सकता है मुहर

सरिस्का के आसपास चल रहे होटल-रेस्टोरेंट व अन्य कॉमर्शियल गतिविधियों पर रोक की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट इसी माह मुहर लगा सकता है।

अलवरAug 03, 2024 / 12:09 pm

susheel kumar

alwar ke sariska century ka board

– कमेटी ने सीटीएच, ईएसजेड, कॉमर्शियल गतिविधियों पर रोक आदि कामों के लिए तय कर रखी हैं तिथियां

– एनजीटी में भी सुनवाई, प्रशासन करीब 100 होटलों की सूची सामने रखेगा, उसी दिन कार्रवाई के फरमान जारी हो सकते
सरिस्का के आसपास चल रहे होटल-रेस्टोरेंट व अन्य कॉमर्शियल गतिविधियों पर रोक की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट इसी माह मुहर लगा सकता है। बताया जा रहा है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में इस मामले में सुनवाई होने जा रही है। इसके अलावा 8 अगस्त को एनजीटी में इस प्रकरण को लेकर सुनवाई होनी है। बताते हैं कि प्रशासन करीब 100 होटलों की सूची सौंपने जा रहा है। इन पर कार्रवाई के लिए एनजीटी आदेश कर सकता है।
सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी ने 22 जुलाई को 262 पेज की विस्तृत रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है,जिसमें सरिस्का के संरक्षण को लेकर हर पहलु को उजागर किया गया है। सरिस्का के सीटीएच व बफर जोन में संचालित कॉमर्शियल गतिविधियों को बंद करने की कमेटी ने सिफारिश की थी, जिसके दायरे में होटल-रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट आदि आ रहे हैं। अलवर, सिलीसेढ़, मालाखेड़ा, टहला, राजगढ़, बानसूर, अजबगढ़, अकबरपुर एरिया में कई होटल इस दायरे में आ रहे हैं। इन सभी की सर्वे रिपोर्ट भी प्रशासन के पास आ चुकी है। इन पर प्रशासन की ओर से एक्शन लिया जाना है। संबंधित एसडीएम सरकारी जमीन पर हुआ अतिक्रमण हटाएंगे। इसी के साथ सीटीएच की जमीन का म्यूटेशन जंगलात के नाम करने, इको सेंसेटिव जोन के निर्धारण, सरिस्का में इलेक्टि्रक व्हीकल चलाने समेत कई कार्यों के लिए समय कमेटी ने तय किया है।

Hindi News/ Alwar / सरिस्का : सुप्रीम कोर्ट सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी की रिपोर्ट पर इसी माह लगा सकता है मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो