अलवर. जिले के अकबरपुर कस्बे में सोमवार को दो मंदिरों में शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित की गई।
विद्यालय के समीप दूध डेयरी के पास सत्यनारायण शर्मा परिवार की ओर से प्राचीन शिवालय का जीर्णोद्धार किया गया था। इसके बाद विधि विधान से शिव परिवार मूर्तियों की स्थापना की गई। इसी तरह चौपाड़ स्थित ठाकुरजी के मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की स्थापना की गई।
इस मौके पर शिव भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। मूर्तियों को सहस्त्र धारा पंचामृत से स्नान कराया गया। हवन यज्ञ कर उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। लोगों में प्रसादी वितरित की गई। जिसमें ब्राह्मण समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा, अकबरपुर सरपंच प्रतिनिधि महेश पटेल व ग्रामीण मौजूद रहे।