1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया रामलीला का मंचन, APS स्कूल में अनोखी रामलीला देख लोगों ने बजाई तालियां

अलवर में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रामलीला का शानदार मंचन किया, दर्शकों ने इसकी खूब सराहना की।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Sep 25, 2019

Small Kids Ramleela In Alwar Public School

अलवर में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया रामलीला का मंचन, APS स्कूल में अनोखी रामलीला देख लोगों ने बजाई तालियां,अलवर में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया रामलीला का मंचन, APS स्कूल में अनोखी रामलीला देख लोगों ने बजाई तालियां,अलवर में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया रामलीला का मंचन, APS स्कूल में अनोखी रामलीला देख लोगों ने बजाई तालियां

अलवर. इन दिनों नई पीढ़ी में मोबाइल-कंप्यूटर के बढ़ते क्रेज के दौर में पौराणिक जानकारियां और परपंराए लुप्त होती जा रही है। लेकिन अलवर के एक स्कूल ने रामलीला का आयोजन कर नवाचार किया है।
शहर के अलवर पब्लिक स्कूल की ओर से छोटे बच्चों की रामलीला का आयोजन किया गया, खास बात यह रही कि इसमें रामलीला के पात्र 5 साल तक के बच्चे बने। दो दिन तक चलने वाली इस रामलीला को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में आयोजित किया जाएगा।

अलवर पब्लिक स्कूल में पांच साल तक के बच्चों ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, रावण सहित रामायण के प्रमुख किरदारों को निभाया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने जब तुतलाते हुए रामलीला का मंचन किया तो रामलीला देख रहे लोगों ने खूब ठहाके लगाए और तालियां बजाई। इस रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्कूल में पहुंचे। रामलीला के दौरान बच्चों की ओर स बीच-बीच में रामलीला के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई।

IMAGE CREDIT: Patrika

स्कूल की कोर्डिनेटिट रेनू गोयल ने बताया कि पढ़ाई के साथ बच्चों में संस्कार देना आवश्यक हैं। समय के साथ लोगों की सोच में तेजी से बदलाव हो रहा है। ऐसे में लोग हमारी संस्कृती और सभ्यता को भूल रहे हैं। इसलिए स्कूल की ओर से विशेष पहल करते हुए इस रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला में किरदार निभाने वाले बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे। स्कूल में रामलीला के अभ्यास के बाद वे घर पर भी रिर्हसल करते रहे। ऐसे में उनके परिजन भी खुश हुए और समाज में एक सकारात्मक संदेश पहुंचा है।