अलवर. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने शनिवार को अकबरपुर कस्बा स्थित पुलिस थाने का निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर एसपी शर्मा को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर सलामी दी। इसके बाद एसपी ने थाने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि इस थाने के नए भवन के लिए भूमि चिन्हित हो चुकी है जिसका जल्दी ही जिला प्रशासन की ओर से आवंटन मिल जाएगा । पुलिस मुख्यालय से बजट की मांग की है बजट मिलते ही नए भवन कार्य शुरू किया जा सकेगा । वहीं अभी नई चौकी सिलीसेढ़ में बनाई गई है उसके भवन के लिए भी प्रस्ताव भेजा है । एसपी ने अकबरपुर थाने के अधीन आने वाली सिलीसेढ़ चौकी, भर्तृहरि व नटनी का बारां गोरक्षा चौकी की व्यवस्थाओं को देखा और जानकारी ली।
नारायणपुर. जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने शनिवार को नारायणपुर थाने का निरीक्षण किया। थाने पर एसपी के पहुंचने पर पुलिस जवानों ने सलामी दी। इसके बाद एसपी ने अधिकारियों के साथ थाने के बैरिकों एवं भोजनालय तथा माला खाना एवं कम्प्यूटर कक्ष सहित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यहां मौजूद अधिकारी ने एसपी को थाने पर स्टाफ व वाहवों की कमी सहित अन्य समस्या से अवगत कराया। जिस पर एसपी ने समाधान का आश्वासन दिया। एसपी ने साईबर क्राइम को रोकने के लिए अलग से थाना खोलने की भी बात कही। इस दौरान उनके साथ थानागाजी सीईओ इन्दाज मीना, थानाधिकारी रामजीलाल मीना, नारायणपुर थानाधिकारी शिवशंकर चतुर्वेदी आदि भी मौजूद थे।