20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

हरिद्वार गई तूफानी डाक कांवड यात्रा

अलवर जिले में सावन मास में जगह -जगह से शिवभक्त कांवड लेने जा रहे हैं। इनमें डाक कांवड भी शामिल है। कांवड रवाना होने के दौरान भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा है।

Google source verification

अलवर. श्रावण मास में इन दिनों भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवड यात्राएं हरिद्वार के लिए रवाना हो रही है। कांवड और डाक कांवड यात्रा रवाना होने के दौरान दिनभर बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं। मंदिरों में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। यहां राजगढ़ में शिव सेवा समिति आमकीवाल के तत्वावधान में 5वीं तूफानी डाक कांवड यात्रा के लिए 25 सदस्यीय कांवडियों का दल कस्बे के रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। इसके अलावा भोले शिव सेवा समिति का 25 सदस्यीय कांवडियों का दल भी गणेश पोल मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। शिवभक्त भजनों पर नाचते गाते हरिद्वार के लिए रवाना हुए, जहां से जल लाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।