script8th 10th और 12th के स्टूडेंट्स को मिलेगा टैबलेट, यहां देखें पूरी जानकारी | Student Free Tablet Yojana 2024: 8th, 10th and 12th students will get tablets, see full details here | Patrika News
अलवर

8th 10th और 12th के स्टूडेंट्स को मिलेगा टैबलेट, यहां देखें पूरी जानकारी

दो साल के इंतजार के बाद एक बार फिर मेधावी विद्यार्थियों को सरकार टैबलेट का तोहफा देने जा रही है। पहले सरकार की ओर से लैपटॉप दिया जाता था, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने यह नया बदलाव किया है।

अलवरJun 02, 2024 / 03:29 pm

Akshita Deora

दो साल के इंतजार के बाद एक बार फिर मेधावी विद्यार्थियों को सरकार टैबलेट का तोहफा देने जा रही है। पहले सरकार की ओर से लैपटॉप दिया जाता था, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने यह नया बदलाव किया है।
विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों की सूची भी जारी कर दी है। प्रदेश में कक्षा 8, 10 और 12वीं के 55 हजार 727 विद्यार्थियों को टेबलेट का वितरण किया जाएगा। अलवर जिले में दो हजार 371 विद्यार्थियों को टेबलेट बांटे जाएंगे। इसमें सत्र 2022 में 1124 और सत्र 2023 में 1147 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है।

आचार सहिंता के कारण अटका मामला

पिछले दो सत्रों से योजना पर अघोषित ब्रेक सा लग गया था। विधानसभा और लोकसभा चुनाव की आचार-संहिता के कारण इंतजार और ज्यादा बढ़ गया। अब शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जांचने के लिए सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सूची भेजी गई है। मेरिट जांच होने के बाद विभाग जल्द ही इन विद्यार्थियों को टैबलेट का बांटेगा।
यह भी पढ़ें

शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, हाईकोर्ट ने दिखा दी हरी झंडी

शिक्षा विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों की टैबलेट वितरण के लिए सूची जारी कर दी है। मेरिट जांचने के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग आदेशानुसार टैबलेटों का वितरण किया जाएगा।
मुकेश किराड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News/ Alwar / 8th 10th और 12th के स्टूडेंट्स को मिलेगा टैबलेट, यहां देखें पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो