Student Union Elections 2019 : अलवर में शुरु हुआ मतदान, कॉलेजों के बाहर जुटने लगे छात्र, भारी पुलिस बल तैनात
अलवरPublished: Aug 27, 2019 09:20:09 am
Student Union Elections 2019 In Alwar Live : अलवर जिले में छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरु हो गया


Student Union Elections 2019 : अलवर में शुरु हुआ मतदान, कॉलेजों के बाहर जुटने लगे छात्र, भारी पुलिस बल तैनात
अलवर. Student Union Elections 2019 In Alwar Live : अलवर जिले में छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरु हो गया। जिले के राजर्षि महाविद्यालय चौराहे पर विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ रहा है। छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक हों, इसके लिए पुलिस बल व क्यूआरटी के जवानों को कॉलेज परिसर व कॉलेजों के बाहर तैनात किया गया है। वहीं बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के आसपास भी विद्यार्थियों की भारी भीड़ जुटने लगी है। हालांकि अभी मतदान की गति धीमी है। 11 बजे के बाद मतदान में तेजी आएगी। कॉमर्स कॉलेज के वोट भी राजर्षि महाविद्यालय परिसर में डाले जा रहे हैं, ऐसे में राजर्षि चौराहे पर अधिक भीड़ देखी जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान की गति धीमी है, उम्मीद है कि यहां धीरे-धीरे मतदान परवान चढ़ेगा।