21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में कॉमर्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में उतरे छात्र, दे डाली यह चेतावनी

https://www.patrika.com/alwar-news/

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Oct 31, 2018

Students On Road Against Attack On President Of Commerce College Alwar

अलवर में कॉमर्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में उतरे छात्र, दे डाली यह चेतावनी

अलवर के राज ऋषि कॉलेज कैंपस में चल रहे कॉमर्स कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष को बाहर से आए उपद्रवी छात्रों ने पीट पीट कर घायल कर दिया गया था। इस घटना के विरोध में कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस संबंद में स्टूडेंटों ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन भी दिया।

कॉलेज परिसर में कुछ लड़के एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसका विरोध करना कॉमर्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष गजेंद्र यादव को भारी पड़ गया। एक छात्रा को कुछ कॉलेज के बाहर से आए। लड़के अपशब्द बोल रहे थे। जिसका विरोध गजेंद्र यादव ने किया। इस पर उन लड़कों से गजेंद्र यादव की कहासुनी हो गई। उसके बाद उन्होंने अपने अन्य साथियों को बुलाकर छात्रसंघ अध्यक्ष गजेंद्र यादव पर हॉकी और डंडों से हमला कर दिया। यह पूरी घटना कॉलेज कैंपस के अंदर की है।

छात्र संघ अध्यक्ष अपनी जान बचाने के लिए कॉलेज के स्टाफ रूम में घुस गया। कॉलेज स्टाफ ने गजेंद्र यादव को छुड़ाकर कमरे में लॉक कर दिया। इस दौरान उन लड़कों द्वारा स्टाफ रूम में तोड़फोड़ भी की गई और एक प्रॉफेसर को भी चोट आई।

इस पूरे घटनाक्रम के विरोध में कॉलेज की छात्रों में भारी आक्रोश है। कॉलेज के छात्रों ने आज प्रिंसिपल डॉ सुनीता जैन को ज्ञापन सौंपा दिया। जिसमें कॉलेज प्रशासन द्वारा इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने और छात्रसंघ अध्यक्ष पर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। छात्रों ने कहा है कि अगर जल्दी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाएंगे तो कॉलेज के सभी छात्र अमरान अनशन पर बैठ जाएंगे।

इस पर पीड़ित छात्रा का कहना था कि कॉलेज कैंपस के बगल में ही मीणा छात्रावास है। जहां से रोजाना लड़के कॉलेज के अंदर आते हैं और लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। सोमवार को भी इसी तरह वो मुझसे छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसका विरोध गजेंद्र यादव ने किया व आरोपी स्टूडेंटों ने उस पर हमला कर दिया। वहीं छात्रों का कहना था कि कॉलेज कैंपस में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर कॉलेज प्रशासन द्वारा किस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगेगी। तो वह आंदोलन उग्र किया जाएगा।

कॉलेज प्राचार्य सुनीता जैन से जब इस घटना की जानकारी ली। तो उनका कहना था कि कल कुछ छात्रों ने आकर कॉलेज कैंपस में झगड़ा किया था। जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन बाहर से आए लड़के चुके थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।