अलवर. मत्स्य विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर शील सिंधु पांडेय ने बॉम की बैठक एक निजी होटल में आयोजित की। बैठक पता छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर व धरने पर बैठे छात्रों को लगा। बैठक के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष ने अपनी मांगों को कुलपति के सामने रखी तो उनके मध्य बहस शुरु हो गई। 10 – 15 बहस के बाद छात्र नेता होटल से बाहर आए गए। जब कुलपति होटल से बाहर जाने लगा तो छात्रसंघ अध्यक्ष उनकी गाड़ी के सामने लेट गया। कुलपति को अपनी मांगो के जवाब में बताया। कुलपति के पुलिस गार्ड ने उसको हटाने का प्रयास किया । कुछ मिनटों के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष गाड़ी के सामने से हट गया।