अलवर. पुलिस का अभय कमांड सेंटर अपराधों पर निगरानी ही नहीं रख रहा, बल्कि सरकार के खजाने को भरने में भी मदद कर रहा है। जी हां, अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काट रही है। अब तक अभय कमांड सेंटर द्वारा काटे गए चालानों से सरकार के खजाने में लाखों रुपए जमा हो चुके हैं।
- शहर में अभय कमांड सेंटर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से काट रहा वाहनों के चालान
अलवर. पुलिस का अभय कमांड सेंटर अपराधों पर निगरानी ही नहीं रख रहा, बल्कि सरकार के खजाने को भरने में भी मदद कर रहा है। जी हां, अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काट रही है। अब तक अभय कमांड सेंटर द्वारा काटे गए चालानों से सरकार के खजाने में लाखों रुपए जमा हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार अलवर शहर में करीब 375 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें 53 पीटीजेड कैमरे शामिल हैं। इनमें से करीब 370 सीसीटीवी कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम में बने अभय कमांड सेंटर से सीधे जुड़े हुए हैं। यानि कि इन सीसीटीवी कैमरों की लाइव रेकॉर्डिंग अभय कमांड सेंटर में बैठकर स्क्रीन पर देखी जा सकती है। पुलिस की ओर से इन सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल अपराधों पर निगरानी के साथ-साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में भी लिया जा रहा है। अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस रोजाना शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
अभय कमांड सेंटर के माध्यम से अब तक 8 हजार से ज्यादा चालान काटे जा चुके हैं। जिनसे करीब 50 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।
यूं काट रहे चालान
शहर के मुख्य बाजारों और चौराहों से निकलने के दौरान काफी दुपहिया और चौपहिया वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते चलते हैं। दुपहिया वाहन पर कोई बिना हेलमेट चलता है तो कोई तीन सवारी तथा कोई मोबाइल पर बात करता चलता है। इसके अलावा चौपहिया वाहनों में भी चालक बिना सीट बेल्ट और मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे वाहन चालकों को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अभय कमांड सेंटर में फोटो खींची जाती है और फिर वाहन चालक के नाम-पते पर ऑनलाइन चालान भेजा जाता है और उनसे चालान राशि की वसूली की जाती है।
----
चालान काट रहे
शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का अभय कमांड सेंटर के माध्यम से भी चालान काटे जा रहे हैं। आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन कर चालान से बचें।
- आनंद शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।