बहरोड़ ञ्च भिवाडी एडीएम डॉ गुंजन सोनी ने सोमवार शाम पांच बजे बहरोड़ उपखंड अधिकारी के साथ बैठक ली।जिसके बाद अलवर कलक्टर के आदेश पर बहरोड़ तहसीलदार दिनेश कुमार के जमीनों की रजिस्ट्री करने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत मामले में बयान दर्ज किए। कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने पिछले दिनों अलवर कलक्टर को बहरोड़ तहसीलदार के खिलाफ जमीनों की रजिस्ट्री करने के नाम पर हजारों रुपए रिश्वत राशि मांगने को लेकर शिकायत की गई थी।जिसके बाद सोमवार को पहुंचे भिवाडी एडीएम ने बहरोड़ तहसीलदार के बयान दर्ज किए।
दूसरी ओर एडीएम के आने की सूचना पर अन्य लोगों ने भी मिलकर भिवाडी एडीएम को बहरोड़ तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने व समय पर कार्य नहीं करने को लेकर शिकायत की।भिवाडी एडीएम डॉ सोनी ने बताया कि बहरोड़ तहसीलदार के खिलाफ शिकायत मिली थी।जिसमे जो भी तथ्य लिखे हुए है उनके आधार पर जांच की जा रही है। इस दौरान बहरोड़ एसडीएम सचिन यादव भी उपस्थित रहे।
फोटो बहरोड़ एसडीएम के साथ निरीक्षण करते हुए भिवाडी एडीएम