17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

एडीएम को देखते ही तहसीलदार के उड़ होश …. देखें वीडियो

सोमवार को भिवाड़ी एडीएम बैठक लेकर कलक्टर के आदेश पर तुरंत तहसील कार्यालय पहुंचे। वहां तहसीलदार द्वारा लोगों से रिश्वत मांगने की जांच की गई। वहीं जब जांच के लिए तहसीदार को बुलाया तो उनके होशे उड़ गए।

Google source verification

बहरोड़ ञ्च भिवाडी एडीएम डॉ गुंजन सोनी ने सोमवार शाम पांच बजे बहरोड़ उपखंड अधिकारी के साथ बैठक ली।जिसके बाद अलवर कलक्टर के आदेश पर बहरोड़ तहसीलदार दिनेश कुमार के जमीनों की रजिस्ट्री करने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत मामले में बयान दर्ज किए। कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने पिछले दिनों अलवर कलक्टर को बहरोड़ तहसीलदार के खिलाफ जमीनों की रजिस्ट्री करने के नाम पर हजारों रुपए रिश्वत राशि मांगने को लेकर शिकायत की गई थी।जिसके बाद सोमवार को पहुंचे भिवाडी एडीएम ने बहरोड़ तहसीलदार के बयान दर्ज किए।
दूसरी ओर एडीएम के आने की सूचना पर अन्य लोगों ने भी मिलकर भिवाडी एडीएम को बहरोड़ तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने व समय पर कार्य नहीं करने को लेकर शिकायत की।भिवाडी एडीएम डॉ सोनी ने बताया कि बहरोड़ तहसीलदार के खिलाफ शिकायत मिली थी।जिसमे जो भी तथ्य लिखे हुए है उनके आधार पर जांच की जा रही है। इस दौरान बहरोड़ एसडीएम सचिन यादव भी उपस्थित रहे।
फोटो बहरोड़ एसडीएम के साथ निरीक्षण करते हुए भिवाडी एडीएम