अलवर के मिनी सचिवालय के सामने रोड पर नया ट्रैफिक पुलिस बूथ लगाया गया है, अभी कोई पुलिस कर्मी इस बूथ पर मौजूद नही रहता जिससे किसी सिरफ़िरे ने दीपावली की सफाई में कचरे में पटके टेडी बीयर को उठा कर ट्रैफिक बूथ पर रख दिया है। जो की लोगो के आकर्षण का केंद्र बना रहा वहा से निकलने वाले लोग इस दृशय को देख हँसते रहे।