31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

पदयात्रा की बस रुकवा बैनर फाड़ पैरों से कुचला, ग्रामीणों का थाने पर प्रदर्शन…देखे वीडियो

बाबा श्याम की नगरी खाटू धाम के लिए रवाना हुई पदयात्रा पर समुदाय विशेष के युवकों की ओर से हमला कर देने से मामला गरमा गया। मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल माहौल शांति पूर्ण बना हुआ है।

Google source verification

रामगढ़ (अलवर). कस्बे से बाबा श्याम की नगरी खाटू धाम के लिए रवाना हुई पदयात्रा पर समुदाय विशेष के युवकों की ओर से हमला कर देने से मामला गरमा गया। मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल माहौल शांति पूर्ण बना हुआ है।

थानाधिकारी राजपाल ने बताया कि श्रीश्याम सेवा समिति रामगढ़ अध्यक्ष जवाहरलाल तनेजा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि सोमवार सुबह 9 कस्बे के छोटी बावड़ी मंदिर से पदयात्रा रवाना होकर मुख्य बाजार के बाद करीब 1 बजे चौकीबास के समीप पहुंची थी। एक बस भी यात्रा के साथ जा रही थी। जिसके आगे श्याम बाबा का बैनर लगा हुआ था। अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आरोपी रसीद पुत्र हारून व साजिद पुत्र अयूब निवासी पिपरौल आए और मोटरसाइकिल को बस रुकवाने के लिए आगे लगा दिया। उक्त दोनों आरोपियों ने बस पर लगे बैनर को फाड़ कर पैरों से कुचल दिया। जिस पर बाबा श्याम की तस्वीर छपी हुई थी। इसका विरोध करने पर बस ड्राइवर के साथ भी मारपीट की गई। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना का विरोध जताते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने कस्बे स्थित थाने पर प्रदर्शन किया।

थानाधिकारी राजपाल के अनुसार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सीओ हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि खाटू श्याम की ध्वजा यात्रा के अवसर पर बस को रोक कर पैरों से भगवान के बैनर फाडऩे के मामले में कार्रवाई करते हुए नामजक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अनुसंधान प्रक्रियाधीन है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।