
'अमीरों' का बढ़ रहा 'कुनबा', सरकार का हुआ टैक्स 'दोगुना'
सुजीत कुमार
अलवर. प्रदेश में भले ही गरीबी की रेखा से नीचे लाखों परिवार हों, लेकिन अमीरों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। व्यापार में उन्नति कर लोग अमीरों की कैटेगिरी में शामिल होकर प्रदेश के विकास में भागीदार बन रहे हैं। साथ ही सालाना हजारों करोड़ रुपए के टैक्स देकर सरकार का खजाना भी भर रहे हैं।
सीजीएसटी अलवर कमिश्नरेट में 7 संभाग और 35 रेंज शामिल हैं। जिसमें अलवर, खैरथल-तिजारा, भिवाड़ी, बहरोड़, भरतपुर, धौलपुर, डीग, करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, सीकर, झुंझुनूं और नीमकाथाना आदि क्षेत्र शामिल हैं। वर्ष 2020-21 में अलवर कमिश्नरेट क्षेत्र में 45 हजार 31 कर दाता थे। जिन्होंने सरकार के खजाने में 2800 करोड़ रुपए का टैक्स जमा कराया था। साल दर साल कर दाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2023-24 में अलवर कमिश्नरेट में करदाताओं की संख्या बढ़कर 54 हजार 583 पहुंच गई है। फरवरी-2024 तक ये करदाता सरकार के खजाने में 4 हजार 906 करोड़ रुपए कर के रूप में जमा करा चुके हैं।
अलवर के दोनों डिवीजन दे रहे 650 करोड़ का टैक्स
सीजीएसटी अलवर कमिश्नरेट के अंतर्गत अलवर जिले के अलवर डिवीजन-ए और बी शामिल हैं। इन दोनों डिवीजन में अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ़, रैणी, रामगढ़, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़, कठूमर, किशनगढ़बास, कोटकासिम तहसील तथा पूरा दौसा जिला आता है। इन दोनों डिवीजन में 13 हजार से ज्यादा कर दाता हैं, जो कि हर साल 650 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व सरकार को देते हैं।
-----
सीजीएसटी अलवर कमिश्नरेट का राजस्व
साल करोड़ रुपए
2020-21 2800
2021-22 3363
2022-23 4367
2023-24 (फरवरी-24 तक ) 4906
-----
कर दाताओं की संख्या
साल करदाता
2020-21 45031
2021-22 49032
2022-23 51707
2023-24 (फरवरी-24 तक) 54583
-------
वर्जन
सीजीएसटी अलवर कमिश्नरेट क्षेत्र के 13 जिलों में फिलहाल 54 हजार से ज्यादा कर दाता हैं। जिनकी ओर से फरवरी-2024 तक सरकार को 4900 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि कर के रूप में जमा कराई जा चुकी है। क्षेत्र में करदाताओं की संख्या और राजस्व में साल दर साल लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
- सुमित कुमार यादव, आयुक्त, सीजीएसटी, अलवर।
Published on:
15 Mar 2024 12:22 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
