
करंट से झुलसा युवक खम्भे से नीचे गिरा, गुस्साए लोगों ने हाइवे पर लगाया जाम
लक्ष्मणगढ़. कस्बे के निकटवर्ती हसनपुर गांव में शुक्रवार रात्रि शटडाउन लेकर बिजली के खंभे पर काम करने के दौरान सप्लाई चालू होने से शुरू होने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद नाराज लोगों ने शनिवार को लक्ष्मणगढ़-गढ़ीसवाईराम स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार जख्मी युवक के भतीजे पवन सैनी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि फाल्ट होने से हसनपुर गांव की सप्लाई बंद हो गई, जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूब गया। इस दौरान निगम के लाइनमैन रामेश्वर ने गांव के धर्मचंद सैनी को फोन कर फाल्ट को ठीक करने की बात कही।
बाद में लाइनमैन ने धर्मचंद सैनी को बताया कि उसने शटडाउन ले लिया है। इसके बाद धर्मचंद सैनी फाल्ट को ठीक करने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया। वहीं बिजली के खंभे पर काम करने के दौरान अचानक विद्युत सप्लाई शुरू हो गई, धर्मचंद करंट लगने से झुलस गया और खंभे से नीचे आ गिरा। पता लगने पर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी। परिजन आनन फानन में युवक को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।
इधर, शनिवार को कई गांवों के ग्रामीण एकत्रित होकर लक्ष्मणगढ़ ग्रामीण जीएसएस पर पहुंचे और जीएसएस में कार्यरत कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर लक्ष्मणगढ़-गढ़ीसवाईराम हाइवे पर अवरोधक लगाकर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने के बाद एसएचओ अवतार सिंह मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। लेकिन ग्रामीण विद्युत निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। इस दौरान विद्युत निगम के एईएन शिवराम शर्मा व जेईएन मौके पर पहुंचे। भाजपा के पूर्व जिला मंत्री प्रदीप जैन, पदम सैनी, पूरण चौधरी, कैलाश चौधरी, पवन पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दोषी लाइनमैन व जीएसएस से सप्लाई शूरू करने वाले विद्युत कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने, लाइनमैन को सस्पेंड करने तथा जीएसएस के स्टाफ को बदलने तथा पीडि़त को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की। वहीं एईएन ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने व जीएसएस में निगम का एक कर्मचारी लगाने तथा विद्युत निगम से मुआवजा के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने की बात कही। बाद में एसएचओ अवतार सिंह गुर्जर व एईएन शिवराम शर्मा की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए। बाद में ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इधर, जाम में फंसने से वाहन चालकों व राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Published on:
04 Dec 2022 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
