
लक्ष्मणगढ़. जावली के गौर मंदिर में होने वाले 2100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ से पहले मंगलवार को कस्बा लक्ष्मणगढ़ से गाजे-बाजे के साथ मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। रुद्र महायज्ञ, रामकथा स्थल व शिव महापुराण व रासलीला सहित अन्य आयोजन लगभग 100 बीघा जमीन पर होगा। 35 बीघा जमीन में 4 ब्लॉक में 421 मंडप बनेंगे, जिनमें 2100 कुण्ड बनाएंगे। चारों ब्लॉक के बीच 21 प्रधान कुंड होंगे। रामकथा स्थल पर 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। रुद्र महायज्ञ व कथा में देशभर से साधु संत पहुचेंगे। जिनके रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। गांव जावली सहित आसपास के गांवों के युवा व भक्त गौरजी मंदिर व कथा स्थल व यज्ञ शाला में सहयोग कर अपनी सेवा दे रहे है। पहली बार इतना बड़ा आयोजन यहां किया जा रहा है।
महंत शोभानंद भारती ने बताया कि 2100 कुंडीय रुद्र महायज्ञ के पहले दिन सुबह मंगल कलश यात्रा लक्ष्मणगढ़ सहित कई गांवों से दस हजार से अधिक महिलाओं के भाग लेने की संभावना है। कलश यात्रा कस्बे के भगत सिंह सर्किल होते हुए हनुमान मंदिर कनवाड़ा मोड़ व कनवाड़ा होते जावली के गौरजी मंदिर में पहुंच कर सम्पन्न होगी। एसडीएम महोकम सिंह, डीएसपी कैलाश जिंदल तथा एसएचओ श्रीराम मीना कथा स्थल का दौरा कर यज्ञ स्थल, रामकथा स्थल व शिव महापुराण स्थल व रासलीला स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। पंचदश जूना अखाड़ा महंत शोभानंद भारती के सानिध्य में होने वाला महायज्ञ कार्यक्रम में 30 अप्रेल से राम कथा, 9 मई से शिव पुराण, 11 मई से रासलीला, हवन यज्ञ, 18 मई संत प्रवचन तथा 21 मई को महाप्रसादी का आयोजन होगा।
Published on:
29 Apr 2024 12:02 am

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
