भिवाड़ी. चौपानकी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती ने न्यायालय इस्तगासे से मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि तीन जून की दोपहर को माता-पिता भतीजे के इलाज के लिए बाहर गए थे। दोपहर में घर पर अकेली थी। तभी तालीम निवासी अलालपुर और सन्नू निवासी खरक तावडू हरियाणा उसके घर में घुस आए।अश्लील हरकत करने के साथ जबरदस्ती करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। पकडक़र पलंग पर गिरा दिया सन्नू ने कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने का प्रयास किया तो मुंह दबा दिया। दोनों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। किसी को कुछ बताने पर अथवा कानूनी कार्रवाई करने पर परिवारजनों को जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
लोकलाज के भय से घरवालों को कुछ नहीं बताया लेकिन आरोपी फिर से परेशान करने लगे। थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Published on:
21 Jun 2025 12:33 am