राजगढ़. राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए पंचायत समिति राजगढ़ की ग्राम पंचायत मोतीवाड़ा में चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैम्प का प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल व अलवर के अतिरिक्त जिला कलक्टर इंद्रजीत ङ्क्षसह ने बुधवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने सभी विभागों की स्टाल पर जाकर शिविर में उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली। मौके पर ही राहत देने वाले तरीकों को जाना। प्रभारी सचिव अग्रवाल ने चिकित्सा विभाग की टीम से बीपी व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई। आमजन से बातचीत कर कैम्प में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर में 350 से अधिक परिवारों का रजिस्ट्रेशन अलग-अलग योजनाओं में करवाकर राजस्व विभाग के शुद्धिकरण, बंटवारे और नामांतरण दर्ज करने जैसे विभिन्न कार्य मौके पर ही किए गए। शिविर को लेकर आमजन में उत्साह देखा गया। प्रशासन गांव के संग अभियान में राजस्व विभाग सहित 23 विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौके पर ही आमजन की परिवेदना का निस्तारण करने में लगे रहे। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने सभी विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को आमजन की परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। कैम्प में तहसीलदार जुगिता मीणा, विकास अधिकारी मातादीन मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामस्वरूप मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।