
धरती पुत्र जुटे खेतों की जुताई में, अगली फसल के लिए कर रहे तैयार ....
बहरोड़. कस्बे सहित क्षेत्र के किसानों ने रबी की फसल लेने के बाद अब खेतों में हकाई-जुताई करने का कार्य शुरू कर दिया है। अधिकांश किसान अप्रेल-मई को हकाई-जुताई के लिए उपयुक्त समय मानते है। इन महीनों में क्षेत्र के अधिकांश किसान हकाई-जुताई करते है ताकि आगामी बोई जाने वाली फसल की पैदावार अच्छी हो सके। किसानों ने बताया कि इस समय खेतों की गहराई तक जुताई होती है। इससे नीचे जाने वाले पोषक तत्व ऊपर आ जाते है साथ ही खेतों की उर्वरकता क्षमता भी बढ़ती है।
कृषि विभाग के अधिकारी भी किसानों को खेत में जुताई करने की सलाह दे रहे है। जिससे फसल के लिए वरदान साबित होता है। ऐसा करने से खरपतवार नियत्रंण के अलावा कीड़ों के अंडे, मकोड़े, लार्वा आदि ऊपर आकर धूप से नष्ट हो जाते है। यदि जमीन के नीचे फफूंद भी होगी तो वह भी खत्म हो जाती है। इससे फसल स्वस्थ व पैदावार अच्छी होती है।
ये है प्रमुख फायदे : गर्मी की जुताई से खेत में पानी सोखने व जलधारण करने की क्षमता में वृद्धि होती है। मृदा की जलधारण क्षमता बढऩे से फसलें अधिक दिनों तक सूखा सहन कर सकती है। मृदा की संरचना में सुधार होता है व हवा का संचरण बढऩे से सूक्ष्म जीवों की क्रियाशीलता में वृद्धि होती है। बरसात के पानी सोखने की क्षमता में वृद्धि होने से एटमोसफियङ्क्षरक नाइट्रेट पानी के साथ मृदा में प्रवेश करने से उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है।
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि खरीद की फसल बुवाई के बाद रबी की फसलों का सीजन आ जाता है।जिसके कारण खेतों की बढिय़ा जुताई नहीं हो पाती है। ऐसे में रबी फसलों की कटाई के बाद अप्रेल मई माह सबसे उपयुक्त होता है।क्योंकि इस समय गर्मी पडऩे लग जाती है और जून माह तक गर्मी पड़ती है।जिससे खेतों में कीटनाशक नष्ट हो जाते है और किसान खरीफ व रबी फसलों का बेहतर उत्पादन ले पाते है। क्षेत्र में इन दिनों किसान खेतो में हंकाई जुताई के कार्य में लगे हुए है।
&अप्रेल मई माह में खेतों की जुताई करने से मिट्टी की उर्वरकता शक्ति बढ़ती है।जिससे बढिय़ा पैदावार मिलती है। वहीं खेतों में पनप रहे कीटनाशक व अन्य कीड़ों ले अंडे, मकोड़े व लार्वा नष्ट हो जाता है।जिससे आगामी फसलों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो।
डॉ हनुमान प्रसाद,
कृषि विशेषज्ञ बहरोड़
Published on:
30 Apr 2023 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
