जिले में बुधवार शाम से ही झमाझम बारिश हो रही है। जयसमंद में पानी आवक हुई है, वहीं अन्य बांधों में भी पानी आने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने जिले में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। बारिश के बाद किशन कुंड में भी खूब पानी आया। अलवर में पिछले 24 घंटे में सवा चार इंच बारिश हो चुकी है।
सड़कें बनी तालाब
बहरोड़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार दोपहर को हुई बरसात से सड़कें तालाब बन गई। क्षेत्र के गूंती गांव में आकाशीय बिजली युवती सपना पुत्री राजेन्द्र की मौत हो गई। सपना बरसात के दौरान फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से युवती का चेहरा झुलस गया। इसके बाद परिजनों ने उसे 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन यहां पर उसकी हालात ज्यादा गंभीर होने पर युवती को अलवर के लिए रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।