अलवर

21 जुलाई को पोस्ट ऑफिस में नहीं होगा लेन देन, ये है वजह 

देश भर के डाकघर पहले से ज्यादा स्मार्ट और डिजिटल होंगे। डाक विभाग को अगली पीढ़ी के एडवांस पोस्टल तकनीक के तहत बनाई गई नई एप्लिकेशन आईटी 2.0 एप्लिकेशन अलवर के सभी डाकघरों में 22 जुलाई 2025 को लागू की जाएगी।

less than 1 minute read
Jul 19, 2025

देश भर के डाकघर पहले से ज्यादा स्मार्ट और डिजिटल होंगे। डाक विभाग को अगली पीढ़ी के एडवांस पोस्टल तकनीक के तहत बनाई गई नई एप्लिकेशन आईटी 2.0 एप्लिकेशन अलवर के सभी डाकघरों में 22 जुलाई 2025 को लागू की जाएगी। इस उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्बाध और सुरक्षित परिवर्तन को सक्षम करने के लिए, 21 जुलाई 2025 को एक नियोजित डाउनटाइम निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें

VIDEO: गंगोत्री से उठाई कांवड़ 3200 किमी दूर रामेश्वरम में चढ़ाएंगे गंगाजल

21 जुलाई को नहीं होगा कोई लेनदेन

21 जुलाई 2025 को डाकघरों में कोई भी सार्वजनिक लेनदेन नहीं किया जाएगा। अलवर जिला प्रवर अधीक्षक ने बताया कि सेवाओं का यह अस्थायी निलंबन डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि नई प्रणाली सुचारु और कुशलतापूर्वक क्रियान्वित हो।

उन्होंने बताया कि एडवांस पोस्टल तकनीक एप्लिकेशन को बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव, तेज सेवा वितरण और अधिक बेहक-अनुकूल इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो स्मार्ट, कुशल और भविष्य संचालन प्रदान करने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसलिए ग्राहकों से आग्रह है कि 21 जुलाई से पहले डाक संबंधी जरूरी काम निपटा ले, ताकि उन्हें इस दिन किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पडे़। नई एप्लीकेशन से उपभोक्ताओं को बेहतर, तेज और पारदर्शी सेवाएं मिलना संभव होगा।

अब डाकघर में काम हो जाएगा आसान

डाक विभाग के अधिकारी ने बताया कि आईटी एप्लीकेशन 2.0 की मदद से डाकघरों की कार्यप्रणाली पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी, लेनदेन की गति और सटीकता में इजाफा होगा। यह सिस्टम यूको फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आएगा। हर उम्र के लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकेंगे।

Published on:
19 Jul 2025 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर