इन दिनों आवागमन के लिए लोगों को खासी मशक्तत करनी पड़ रही है। कारण है, त्योहारी सीजन और रेलवे के रूटीन काम। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण
इन दिनों आवागमन के लिए लोगों को खासी मशक्तत करनी पड़ रही है। कारण है, त्योहारी सीजन और रेलवे के रूटीन काम। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर पलवल-मधुरा रेलखंड के मध्य स्थित मथुरा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण मथुरा से अलवर मार्ग पर संचालित गाड़ी संख्या 04171, अलवर से मथुरा के लिए गाड़ी संख्या 04172, मथुरा से जयपुर के लिए गाड़ी संख्या 04173 एवं जयपुर से मथुरा मार्ग पर संचालित गाड़ी संख्या 04174 आगामी 4 जनवरी से 5 फरवरी तक रद्द रहेगी।
इसी तरह भिवानी से मथुरा के लिए संचालित गाड़ी संख्या 14725 की सेवाएं 27 नवंबर से 5 फरवरी तक आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इस दौरान यह गाड़ी गोवर्धन तक ही संचालित होगी। वहीं, मथुरा से भिवानी के लिए संचालित गाड़ी संख्या 14726 की सेवाएं 27 नवंबर से 6 फरवरी तक मथुरा के स्थान पर गोवर्धन से संचालित होगी।
इसी तरह बाड़मेर से मथुरा के लिए संचालित गाड़ी संख्या 20489 की सेवाएं 26 नवम्बर व 3 जनवरी से 4 फरवरी (सोमवार व गुरुवार को छोड़कर) बाड़मेर से प्रस्थान करेगी जो जयपुर तक संचालित होगी। जबकि मथुरा से बाड़मेर के लिए संचालित गाड़ी संख्या 20490 की सेवाएं 27 नवम्बर व 4 से 5 फरवरी तक (मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर) मथुरा के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी। यह रेल सेवा मथुरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसके साथ की गाड़ियों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया।