अलवर के मिनी सचिवालय के अंदर अवैध खोखे लग गए हैं। फोटो स्टेट के इन खोखों में बिजली भी मिनी सचिवालय के अंदर से ही ली जा रही है। बताते हैं कि ये बिजली चोरी है। इस मामले को पहले भी उठाया गया था लेकिन कुछ दिन बाद फिर यही हाल हो गया। इस और जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे। जबकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुबह से शाम तक इसी भवन में बैठते है।