20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

पानी के लिए ये गदर…देखें वीडियो

अलवर. सिलीसेढ़ परियोजनाओं से शहर तक पानी लाने समेत कई मांगों को लेकर शहर विधायक संजय शर्मा मिनी सचिवालय में धरने पर बैठे। गांधी प्रतिमा के समक्ष कई लोग जुट गए। डीएम पुखराज सेन उन्हें बैठक हाल में लेकर गए। बातचीत की। आखिर में तय हुआ कि जल्द से जल्द विधायक निधि से बनने वाली बोरिंग के कार्य होंगे। इसके लिए अवधि आदि तय की गई। उसके बाद धरना खत्म हुआ।

Google source verification

अलवर

image

susheel kumar

Jun 02, 2023

अलवर. सिलीसेढ़ परियोजनाओं से शहर तक पानी लाने समेत कई मांगों को लेकर शहर विधायक संजय शर्मा मिनी सचिवालय में धरने पर बैठे। गांधी प्रतिमा के समक्ष कई लोग जुट गए। डीएम पुखराज सेन उन्हें बैठक हाल में लेकर गए। बातचीत की। आखिर में तय हुआ कि जल्द से जल्द विधायक निधि से बनने वाली बोरिंग के कार्य होंगे। इसके लिए अवधि आदि तय की गई। उसके बाद धरना खत्म हुआ। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना की फाइलें सरकार में अटकी हैं। उनकी पैरवी अफसर करें। जयसमंद से नटनी का बारा क्षेत्र में कार्य के लिए बजट दिया जाए। कहा, उन्होंने विधायक निधि से 47 बोरिंग बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था लेकिन छह ही बोरिंग का काम चल रहा है। काम लटकाया जा रहा है। बुर्जा पंप को फिर से चालू करने, कंटीजेंसी से स्वीकृत बोरिंग के कार्य करने की मांग की। नगर सभापति घनश्याम गुर्जर ने भी पानी की समस्या उठाई। काफी देर लोगों को मिनी सचिवालय में धरना चला। अधिकारियों ने बैठक की। जलदाय विभाग के अफसरों को बुलाया। आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द काम पूरा करवाएंगे। उसके बाद धरना खत्म हो गया।