अलवर. अरावली विहार थाना पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में मुल्जिमों ने शहर में राहगीरों से लूटपाट की पांच वारदातें कबूली हैं। अन्य वारदातों के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तेजपाल सिंह ने बताया कि शहर के ईटाराणा पुलिया के नीचे 18 सितम्बर की रात बदमाशों ने फूड डिलीवरी ब्वाय की बाइक रुकवाकर हथियार का भय दिखाकर मारपीट की और उससे बाइक, मोबाइल और 1500 रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, एक सितम्बर की रात बदमाश कालीमोरी पुलिया के नीचे राहगीरों से मारपीट कर बाइक छीन ले गए थे। इन दोनों वारदातों के बाद पुलिस ने गहनता से बदमाशों की तलाश शुरू की। थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राहगीरों से मारपीट व लूटपाट करने वाली गैंग के विक्रम उर्फ बाबा पुत्र राव वीरेन्द्र यादव निवासी चंडीगढ़ अहीर-रामगढ़, प्रशांत पुत्र रामनिवास मेघवाल निवासी ढाकी-तिजारा और नवीन कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह मेघवाल निवासी खिजूरीवास-भिवाड़ी को गिरफ्तार किया है।
ये वारदातें कबूली
– आरआर कॉलेज चौराहे के पास से एक स्कूटी लूटी।
– 5 सितम्बर को एमआइए इलाके में रेशम फैक्ट्री के पास से बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया।
– रेशम फैक्ट्री के पास ऐ एक और मोटरसाइकिल लूट की वारदात की।
– 1 सितम्बर को कालीमोरी पुलिया के नीचे से एक मोटरसाइकिल लूटी।
– 18 सितम्बर को ईटाराणा पुलिया के नीचे से मोटरसाइकिल, मोबाइल व नगदी लूटी।