20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटकासिम पहुंचा टाइगर, बाजरे के खेत में छिपा, ट्रैंकुलाइज नहीं हो सका… देखें फोटो गैलेरी ….

ग्रामीणों ने रेंजर शंकर ङ्क्षसह व वन विभाग की टीम को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है कि टीम ने आने में देरी की, अन्यथा टाइगर पकड़ा जाता। टीम ने पहुंचकर मौका संभाला। क्षेत्र निदेशक सरिस्का संग्राम ङ्क्षसह भी मौके पर पहुंचे। शाम तक टीम निगरानी करती रही, लेकिन टाइगर बाहर नहीं आया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Sep 08, 2024

गांव जकोपुर में खेत में छिपा बाघ को देखने लगी लोगों की भीड़।

कोटकासिम. गांव जकोपुर में जिस खेत छिपा बाघ वहां बने मकान के ऊपर से वनराज की एक झलक पाने का आतुल ग्रामीण।

गांव जकोपुर में खेत पर पहुंची वन विभाग की टीम।

खेत में मिले टाइगर के पगमार्क।

खेत में छिपा टाइगर।