अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना के अलवर बफर रेंज में पिछले तीन दिन से बाघिन एसटी-19 के शावक दिखाई दे रहे हैं। पर्यटकों व लोगों को बाला किला रोड पर शावक दिखाई दिया। शावक रोड किनारे काफी देर बैठा रहा, बाद में रोड पार कर दीवार से नीचे छंलाग लगा गया। यह दृश्य पर्यटकों के मोबाइल में कैद हो गया। लोगों ने सहज ही बाघ के शावक को देखा। इससे पूर्व भी बाघिन एसटी-19 का शावक रावण देवरा जंगल में दिखाई दिया। अलवर बफर रेंज में सरिस्का के एक बाघ, एक बाघिन व दो शावक हैं। ये शावक पिछले काफी समय से इसी क्षेत्र में घूम रहे हैं और इनका जन्म भी अलवर बफर रेंज में ही हुआ है।