स्टाइलिश और ड्रेसिंग दिखने के लिए युवा रख रहे हैं बियर्ड लुक
हाल ही के दिनों में हम जहां भी अपनी नजर दौड़ाएं हमें यूथ जेनरेशन बियर्ड लुक में नजर आएगी। एक दौर था जब क्लीन सेव को जेंटलमैन लुक माना जाता है। यही नहीं कॉरपोरेट से लेकर फिल्म स्टार, मॉडल सभी आजकल बढ़ी हुई दाढ़ी-मूछों में ही नजर आएंगे।