scriptप्रचार का आज अंतिम दिन, सीएम की खैरथल में सभा, मायावती अलवर में भरेंगी हुंकार | Patrika News
अलवर

प्रचार का आज अंतिम दिन, सीएम की खैरथल में सभा, मायावती अलवर में भरेंगी हुंकार

राजस्थान में प्रथम चरण में 19 अप्रेल को मतदान होगा। इसके लिए 17 अप्रेल यानि बुधवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही सभा और रैलियों पर रोक लग जाएगी। प्रत्याशी गिने-चुने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियां भी प्रचार में ताकत झोकेंगे।

अलवरApr 17, 2024 / 12:10 pm

Umesh Sharma

अलवर

राजस्थान में प्रथम चरण में 19 अप्रेल को मतदान होगा। इसके लिए 17 अप्रेल यानि बुधवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही सभा और रैलियों पर रोक लग जाएगी। प्रत्याशी गिने-चुने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियां भी प्रचार में ताकत झोकेंगे।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी बुधवार को खैरथल में भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में सभा करेंगे। दोपहर 12.15 बजे सभा शुरू होगी। सीएम दो से तीन बजे के बीच सभा में शामिल होंगे। इस दौरान रोड शो भी निकाला जाएगा। हालांकि सीएम इस शो में शायद ही हिस्सा ले पाएं। इससे पहले सीएम ने कठूमर में जनसभा की थी। कठूमर वैसे ते अलवर का ​हिस्सा है, लेकिन लोकसभा क्षेत्र भरतपुर में यह विधानसभा सीट आती है।
मायावती करेंगी सभा, हैलीकॉप्टर से पहुंचेंगी

बसपा सुप्रीमो मायावती भी प्रचार के अंतिम दिन अलवर आ रही हैं। वे बसपा प्रत्याशी फजल हुसैन के समर्थन में विजय नगर मैदान में सभा करेंगी। उनका दोपहर 12 बजे हैलीकॉप्टर से इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचने का कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें
-

यूपीएससी में अलवर ने लहराया परचम…जानिए कैसे की पढ़ाई, क्या है सफलता का मंत्र

अब घर-घर होगा प्रचार

मतदान से पहले 18 अप्रेल को डोर टू डोर प्रचार किया जाएगा। भाजपा और कांग्रेस ने इसकी तैयारी कर ली है। भाजपा ने टोलियों का गठन किया है, जो घरों में जाकर वोट मांगेगी। इसी तरह कांग्रेस कार्यकर्ता भी गली—मोहल्लों में वोट की अपील करेंगे।

Home / Alwar / प्रचार का आज अंतिम दिन, सीएम की खैरथल में सभा, मायावती अलवर में भरेंगी हुंकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो