20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

गोवर्धन पूजा का महत्व बताया

21 कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन

Google source verification

अलवर. जिले के सकट क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित त्रिदंडी स्वामी यति के आश्रम पर संत साईं रामजी के सानिध्य में विश्व शांति एवं मानव कल्याण के लिए चल रहे 21 कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी ।

भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार को कथावाचक संत बोधायन महाराज ने कहा कि ईश्वरीय आराधना से ही मनुष्य का कल्याण संभव है। भागवत कथा श्रवण से मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। उन्होंने ने श्रद्धालुओं को गोवर्धन पूजा का महत्व बताया। इस अवसर पर श्री कृष्ण का बाल्य चरित्र, कालिया दमन की कथा का प्रसंग सुनाय । कथा के दौरान भगवान के जयकारों से संपूर्ण वातावरण धर्ममयी हो गया। इधर, यहां चल रहे विष्णु महायज्ञ में विराटनगर के यज्ञाचार्य पं. कृष्ण कुमार शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं से यज्ञशाला में बनी यज्ञवेदियों में आहुतियां दिलवाई। सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि आयोजन को लेकर बुधवार रात्रि 8 बजे से गणेश पूजन के साथ शास्त्रीय संगीत पद दंगल का आयोजन शुरू होगा। दंगल में सुल्तानगंज, सालौल,ी बड़ेर व लाका आदि जगहों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यज्ञ व कथा का समापन 30 मार्च को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ होगा। इसी दिन आश्रम में अष्टधातु से निर्मित ब्रह्मलीन यति महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होने के साथ ही आश्रम में वृद्धाश्रम निर्माण के लिए नींव रखी जाएगी।