31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूसलाधार बरसात खेत लबालब, खरीफ की फसलों को भी मिल गया जीवनदान

जिले में कई क्षेत्रों में हुई बारिश से खरीफ की फसलों को मिलेगा लाभ, भूजल स्तर भी बढ़ेगा।

2 min read
Google source verification

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); sceneMode: 8; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 178.11328; aec_lux_index: 0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 38;

अकबरपुर. क्षेत्र में रविवार रात को मूसलाधार बरसात ने हाहाकार मचा दिया, जिसमें कुछ घंटों की बरसात से धर्मपुरा, परसा का बास, अकबरपुर, धवाला, माधोगढ़, गांवों के खेत पानी से लबालब हो गए। खेत तालाब बन गए।अकबरपुर में पक्की दीवार तक ढह गई। घरों में पानी भरजाने से खड़े ट्रैक्टर तक पानी मे डूब गए।

काफी दिनों से क्षेत्र में धूप और उमस भरी गर्मी से आमजन परेशान था। ग्रामीण बरसात का इंतजार कर रहे थे। बाजरे की फसल भी सूखने के कगार पर थी। मानसून ने फिर अपना रंग दिखाया और रविवार रात्रि को लगातार तीन घंटे मूसलाधार बरसात के चलते अकबरपुर, कालीखोल रोड पर पानी भर गया। पानी का निकास नहीं होने पर एक खेत की पाल पर हाल में बनी दीवार धराशायी हो गई। खेतों में बने घर के अंदर खड़ा ट्रैक्टर भी पानी में डूब गया और पशु बांध रखे थे, वहां तक पानी आ गया। खेतों पहाड़ों का पानी भर जाने से खेत लबालब हो गए। बारिश फसल के लिए काफी फायदेमंद रहेगी। भूजल स्तर बढ़ेगा। ग्रामीण काफी खुश है। इस तरह की बरसात काफी दिनों बाद देखने को मिल रही है, लेकिन जिन खेतों में पानी भर गया उन खेतों में बाजरे की फसल को नुकसान होने की संभावना है। बाजरे की फसल में नीराईगुड़ाई चल रही है।

एक हफ्ते बाद इंद्रदेव हुए मेहरबान

मालाखेड़ा. क्षेत्र में एक हफ्ते बाद इंद्रदेव मेहरबान हुए। इससे उमस व गर्मी से आमजन को राहत मिल गई। रबी की फसल भी मुरझाने लगी थी। बीती रात करीब 3 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे खेतों में पानी जमा हो गया। एक सप्ताह से अलवर ग्रामीण क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा था। रबी की फसल सूखने की कगार पर थी। बीती रात 10 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 1बजे तक जारी रहा। बारिश होने के कारण सरिस्का क्षेत्र स्थित रूपारेल नदी में भी उफान आ गया। अगले तीन दिनों तक अलवर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

सरकारी दफ्तर में पानी भर गया

गोविन्दगढ़. कस्बे में सोमवार को हुई बरसात से सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। नाले अवरुद्ध होने के कारण कई सरकारी दफ्तर में पानी भर गया, जबकि नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर गोविंदगढ़ कस्बे में नालों की सफाई करवाई गई थी। नाले अवरुद्ध होने के चलते बारिश का पानी नहीं निकल सका। पंचायत समिति परिसर तथा पुरानी तहसील स्थित न्यायालय परिसर में पानी भर गया। हालात इतने खराब हो गए कि कमरों तक में पानी भर गया। बारिश रुक जाने के कई घंटे बाद पानी निकला।

Story Loader