
72 घंटे बाद भी पकड़ से बाहर बाघ
अकबरपुर. सरिस्का में इन दिनों भ्रमण पर आ रहे पर्यटकों को बाघों की साइटिंग आसानी से हो रही है। विदेश से आए पर्यटकों को बाघ आसानी से दिखने से गदगद हो गए। दूसरी शिफ्ट के दौरान देर शाम काला कुआं क्षेत्र के ट्रेक पर एनआरआई अमेरिका से आए पर्यटकों को विचरण करते बाघ एसटी-21 की साइटिंग हुई। बाघ को देखकर पर्यटक काफी उत्साहित व रोमांचित हो गए।
नेचर गाइड लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि इन दिनों अधिकतर विद्यालयों के बच्चे सरिस्का घूमने आ रहे हैं। इस दौरान सरिस्का व वन्यजीवों के बारे में जानकारी दी जा रही है। बाघों को देखने के लिए भी विद्यालय के बच्चों की संख्या इन दोनों अधिक देखने को मिल रही है।
सरिस्का में इन दिनों भ्रमण पर आ रहे पर्यटकों को बाघों की साइटिंग आसानी से हो रही है। विदेश से आए पर्यटकों को बाघ आसानी से दिखने से गदगद हो गए। दूसरी शिफ्ट के दौरान देर शाम काला कुआं क्षेत्र के ट्रेक पर एनआरआई अमेरिका से आए पर्यटकों को विचरण करते बाघ एसटी-21 की साइटिंग हुई। बाघ को देखकर पर्यटक काफी उत्साहित व रोमांचित हो गए।नेचर गाइड लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि इन दिनों अधिकतर विद्यालयों के बच्चे सरिस्का घूमने आ रहे हैं। इस दौरान सरिस्का व वन्यजीवों के बारे में जानकारी दी जा रही है। बाघों को देखने के लिए भी विद्यालय के बच्चों की संख्या इन दोनों अधिक देखने को मिल रही है।
Published on:
29 Oct 2023 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
