
जंक्शन पर ट्रेन नहीं मिल रही, यात्री परेशान
अलवर.
पूरे फरवरी माह में रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। इन दिनों बहुत से यात्रियों को जंक्शन पर आने के बाद पता चलता है कि आज
ट्रेन रद्द है या फिर अलवर से होकर नहीं जाएगी। इसके बाद यात्री रोडवेज व निजी बसों से यात्रा करने की तरफ दौड़ते हैं। पिछले कई दिनों से अलवर जंक्शन पर यही चल रहा है। उल्लेखनीय है कि ढिगावड़ा से बांदीकुई के बीच में रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का कार्य जारी होने के कारण बहुत सी ट्रेनों का रूट बदला है। कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ को आंशिक रद्द किया गया है। जिसके कारण अलवर से दिल्ली व जयपुर की तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी तरह 28 फरवरी तक नियमित रूप से बड़ी संख्या में यात्रियों को ट्रेन की बजाय बस या अन्य साधनों से आना-जाना पड़ेगा। जंक्शन पर भी यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है।
ये ट्रेन रद्द
जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन, मथुरा-जयपुर ट्रेन रद्द रहेंगी। इसके अलावा इलाहबाद-जयपुर ट्रेन आंशिक रद्द रह सकती है। इनके अलावा जोधपुर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन, अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस ट्रेन, अमृतसर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट रह सकता है। जिससे यात्रियों को बड़ी परेशानी आ सकती है।
Published on:
12 Feb 2020 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
