scriptअंधड़ से पेड़ गिरे, चपेट में आए युवक की मौत, कई आशियाना उजड़े…पढ़ें यह न्यूज | Trees fell in the storm, a young man died after being hit by it, many homes were destroyed... read this news | Patrika News
अलवर

अंधड़ से पेड़ गिरे, चपेट में आए युवक की मौत, कई आशियाना उजड़े…पढ़ें यह न्यूज

मौसम का मिजाज बदला। दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई एक घण्टे तक बारिश।
आमजन को गर्मी से राहत मिली।

अलवरJun 03, 2024 / 12:12 am

Ramkaran Katariya

थानागाजी. कस्बे सहित क्षेत्र के कई गांव- कस्बों में रविवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे अचानक मौसम ने पलटी मारी और तेज अंधड के साथ 1 घण्टे बारिश हुई। तेज अंधड़ में कई पेड़ टूटकर गिर गए व टीनशैड उड़ गए। टूटे पेड़ की चपेट से एक युवक की मौत हो गई, वही कस्बे थानागाजी से अजबगढ़ तक सड़क पर दर्जनों पेड़ गिर गए। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन या राहगीर सड़क से नहीं गुजरा नहीं तो और कोई जन हानि हो जाती।
अंधड़ व बारिश के दौरान गांव क्यारा निवासी 40 वर्षीय रूपनारायण कोली पुत्र पूरणमल खेत में काम कर रहा था। अचानक तेज अंधड व बारिश शुरू होने से बचने के लिए वह पीपल के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तेज अंधड के चलते पेड़ की बड़ी शाखा टूटकर रूपनारायण के सिर पर गिर गया। सूचना के बाद परिजन, ग्रामीणों के साथ क्यारा सरपंच छोटेलाल मीना व पटवारी राकेश मीना मौक़े पर पहुंचे। परिजन रूपनारायण को लेकर थानागाजी सीएचसी में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने इस संदर्भ में पुलिस में रिपोर्ट दी है। दूसरी और चिरंजीलाल मीणा पुत्र गोवर्धन मीणा गांव बिसुनी ग्राम पंचायत बामनवास चौगान का घर तेज हवा से ध्वस्त हो। उसके मकान पर लगी टीनशैड उड़ गई। दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। घर में रखा सामान भीग कर खराब हो गया। बिस्तर, कपडे आदि भीग गए। थाल-कटोरी, कपडे़ आदि सामान उड़ गए। चिरंजीलाल के तीन पुत्र है। बड़ा खेती-बाड़ी के साथ अपनी पढ़ाई कर रहा और शेष दो बेटे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।
आम व जामुन के दर्जनों पेड़ धराशायी

गांव सूरतगढ़ में तेज अंधड़ से दर्जनों आम व जामुन के पेड़ धराशायी हो गए। आम के पेड़ों के नीचे कच्चे आम, कैरियों के ढेर लग जाने से बगीचों के मालिकों, मजदूरों, ठेकेदारों को लाखों का नुकसान हुआ है। क्षेत्र में तेज अंधड़ के चलते सैकड़ों पेड़ टूटकर गिर गए। 1 घंटे तक हुई तेज बारिश के चलते

Hindi News/ Alwar / अंधड़ से पेड़ गिरे, चपेट में आए युवक की मौत, कई आशियाना उजड़े…पढ़ें यह न्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो