
भिवाड़ी मार्ग पर गांव महेश्वरी के पास मंगलवार करीब पांच बजे कोयलों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची धारुहेड़ा से फायर बिग्रेड ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। जिससे आधा ट्रक कोयला जल कर राख हो गया।
फायर बिग्रेड धारुहेड़ा के अनुसार सुबह मुजफतनगर निवासी छीदाअली ट्रक में कॉयले भर भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में जा रहा था। वह महेश्वरी के पास एक ढाबे पर रूक गया था, वहां पर चाय पीने लग गया। जब वह चाय पी रहा था तो उसने ट्रक की बॉडी से धुआं निकलती दिखाई थी। उसने थाना धारुहेड़ा पुलिस तथा फायर बिग्रेड को फोन किया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन आधा ट्रक कोयला जब तक जल चुका था। फायर बिग्रेड के प्रयास के चलते ट्रक की बॉडी, ईंजन तथा आधे कोयले को बचाया जा सका। इतना ही समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया तो आस-पास में खड़े वाहनों को भी आग चपेट में ले लेती। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
