10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जल्द ही नई यूनिफॉर्म में नजर आएंगे टीटी व टीटीई, जानिए कैसी हेगी यूनिफॉर्म

काले कोट-पेंट में नजर आने वाले टीटी व टीटीई जल्द ही नई पोशाख में नजर आएंगे। रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जॉन को दिए निर्देश।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Himanshu Sharma

Dec 28, 2017

tt and tte will wear new uniform shortly

अलवर. अलवर वासियों को अब रेलवे में टीटी व टीटीई नई डे्रस में नजर आएंगे। ट्रेन व प्लेट फार्म पर यात्रियों के टिकट की जांच करने वाले टीटी व टीटीई की यूनिफॉर्म में बदलाव करने का निर्णय किया है। अब आपको ट्रेन के टीटी काले कोट में नजर नहीं आएंगे।


अलवर जंक्शन से शताब्दी, गरीब रथ, डबल डेकर व राजधानी एक्सप्रेस सहित 70 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। करीब 164 वर्ष बाद रेलवे ने ट्रेन में टिकट चैक करने वाले टीटीई व जंक्शन पर प्लेट फार्म टिकट व यात्रा टिकट चैक करने वाले टीटी की यूनिफार्म में बड़े बदलाव का निर्णय किया है। रेलवे बोर्ड की तरफ से उत्तर पश्चिम व उत्तर रेलवे की तरफ से देश के सभी जॉन को यह निर्देश दिए हैं। इसकी शुरुआत में राजधानी, दुरंतो, शताब्दी, गरीब रथ व सुविधा ट्रेन से हो रही है। कुछ समय बाद मेल व एक्सप्रेस ट्रेन में भी लागू किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जॉन को दिए निर्देश
उत्तर पश्चिम व उत्तर रेलवे जल्द बदलेगा यूनिफॉर्म।

अब ये होगी यूनिफॉर्म


सफेद रंग की पूरी बाजू वाली शर्ट।
ग्रे रंग की पेंट।
रेलवे के लोगों के साथ लाल रंग की टाई।
ग्रे रंग का कोट, जिसमें तीन गोल्डन स्ट्रिप होंगे।
कोट की जेब पर भारतीय रेलवे का लोगो।

अभी तक यह थी यूनिफॉर्म

अभी तक टीटीई को काला कोट, मेहरुम टाई, काली पेंट, काली कैप, बैच, काले जूते पहनने पड़ते थे।

काला कोट रहेगा यादगार


टीटीई का पहना हुआ काला रंग का कोट यादगार रहेगा। यह कई सालों से टीटीई की पहचान था। लोग स्टेशन पर खड़े काले कोट पैंट वाले व्यक्ति को टीटीई समझते थे, लेकिन अब पोशाख बदलने से यह परेशानी नहीं आएगी।

मिले हैं निर्देश, जल्द होगी प्रक्रिया


रेलवे बोर्ड से टीटी व टीटीई की यूनिफॉर्म बदलने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन कब से यह बदलाव होगा, यह अभी तक निर्धारित नहीं है।

तरुण जैन, जनसम्पर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर